
बरेली । पंचायती चुनाव नज़दीक आते ही इस बार बड़ी पार्टियों के साथ-साथ छोटे दलों ने भी चुनाव में बड़े उलटफेर करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि पंचायती चुनाव को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में छोटे दलों द्वारा जुटाई गई भीड़ को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। जिसमें खासतौर से बरेली की मौलाना तौकीर रजा खान की पार्टी इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योकि बरेली की राजनीति में आईएमसी की अपनी ही अलग भूमिका है।
चुनावी समीकरणों को लेकर आईएमसी ने भी पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मौलाना तौकीर रज़ा के नेतृत्व में आईएमसी जिलाध्यक्ष नदीम खान ने बिथरीचैनपुर के केसरपुर गांव में पहुंचकर लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि लोगों ने आईएमसी को हमेशा से मुस्लिम परस्त पार्टी की नजरों से देखा गया लेकिन आईएमसी हमेशा कमजोर तबको को अपने साथ में लेकर चली हैं। चाहें वो बदायूं कांड या मुजफ्फरनगर आईएमसी हर आम आदमी के साथ खड़ी है। इस दौरान नदीम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा धर्म की राजनीति की है।भाजपा की नीतियों से सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि व्यापारी, छात्र, युवा, दलित, उद्यमी सभी परेशान हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है कि राजनीति में धर्मनिरपेक्ष लोग के जुट हो और धर्म की राजनीति करने वालों को रोका जाए। इस दौरान कार्यक्रम में आईएमसी जिलाध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान पार्टी प्रवक्ता डॉ नफीस खान, हाफिज शराफत चौधरी, राशिद, डॉक्टर रिजवान अंसारी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे