स्कार्पियो और 40 लाख कैश लूटने वाले अपराधियों की तलाश में प्रतापगढ के एएसपी के नेतृत्व में छह पुलिस टीम

संतोष यादवप्रयागराज। वाराणसी से दिल्ली जाते समय प्रतापगढ़ में सराफा कारोबारी स्कार्पियो सहित 40 लाख रुपये नकद लूटने वाले अपराधियों की तलाश में एएसपी के नेतृत्व में छह पुलिस टीम लगी है। कौशांबी पुलिस को भी तहकीकात में लगाया गया है। अनुमान है कि लुटेरे वाराणसी से ही पीछे लगे थे इसलिए वहां की पुलिस भी सक्रिय है। हालांकि घठना के तीसरे रोज भी शाम तक इनोवा सवार लुटेरों के बारे में कुछ पता नहीं लग सका। टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने से भी खास मदद नहीं मिल सकी है।

शनिवार की रात अंजाम दी गई थी वारदात

वाराणसी जिले के दारानगर निवासी सराफा कारोबारी ज्वाला सेठ उर्फ रिंकू के कर्मचारी हरिनाथ यादव व विनोद रावत शनिवार की रात जेवरात लाने के लिए स्कार्पियो गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। वे आधी रात बाद करीब तीन बजे प्रतापगढ़ में हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद ओवरब्रिज के पास पहुंचे तभी इनोवा सवार बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद तमंचा सटाकर दोनों कर्मचारियों से 40 लाख रुपये और स्कार्पियो लूट ले गए थे। दोनों कर्मचारियों ने रात में ही हथिगवां थाने में खबर दी थी लेकिन तब प्रभारी थानेदार ने तवज्जो नहीं दी। और न तो अफसरों को इस घटना के बारे में खबर दी। 

स्कार्पियो लावारिश मिली तो अफसरों को पता चली लूट

दूसरे रोज यानी रविवार दोपहर लूटी गई स्कार्पियो कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा के पास लावारिस हाल में मिली तब आला अफसरों को इतनी बड़ी वारदात के बारे में पता चला। एसपी प्रतापढ़ शिवहरि मीणा भी पुलिस बल के साथ कोखराज थाने पहुंच गए। उन्होंने दोनों ड्राइवर और सराफा कारोबारी से बात की तो आखिरकार 40 लाख रुपये लूट के बारे में पता चला। तीन बजे तक एसपी शिवहरी मीणा एएसपी पश्चिमी और सीओ कुंडा के साथ कोखराज टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगालते रहे। घटना का मुकदमा रविवार रात कोखराज थाने में दर्ज किया गया। बदमाशों की तलाश में एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी की अगुवाई में छह पुलिस टीमें लगी हैं मगर अभी कोई सुराग नहीं मिला।