
प्रयागराज। पखवारे भर पहले प्रतापगढ़ के सरायसुजान से लापता हुए लकी प्रजापति की पिटाई के बाद सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान उसके सिर में दो गोली फंसी मिली। उधर, पुलिस के रवैए को लेकर मृतक के परिवार के लोगों में आक्रोश है। पुलिस को 15 दिन बाद भी मोबाइल की काल डिटेल नहीं मिल सकी है। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस जांच और कातिलों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरत रही है।
थानेदार और दारोगा के निलंबन की मांग
मानधाता थाना क्षेत्र के सरायसुजान गांव निवासी सुरेश प्रजापति के इकलौता बेटे लकी प्रजापति (19) का शव रविवार शाम लगभग छह बजे सराय सुजान गांव मुज्म्मिल के भट्ठे के पास नाले में उतराया मिला था। पोस्टमार्टम के पहले शव का एक्सरे कराने पर सिर में दो गोली फंसी दिखी। पोस्टमार्टम के दौरान सिर में फंसी गोली निकाली गई, उसके पीठ पर घाव थे, इससे यह अनुमान है कि पहले उसे मारा-पीटा गया था। उधर, पुलिस के रवैए को लेकर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों में आक्रोश हैं।
विधायक ने दी परिवार के लोगों को सांत्वना
इस बीच सोमवार को विधायक आरके वर्मा मृतक के घर पहुंचे और स्वजनों से संवेदना व्यक्त की। स्वजनों का आरोप है कि अगर मानधाता पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद लकी की जान बच सकती थी। स्वजनों ने एसपी से मानधाता एसओ सत्येंद्र राय व हल्का दारोगा हरिशंकर तिवारी को निलंबित करने और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। मानधाता एसओ सतेंद्र राय ने बताया कि कॉल डिटेल अभी नहीं मिल सकी है। युवक की हत्या की जांच की जा रही है।