
फैज़ान
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के गण्डारा बाजार मे स्थित केबीएल पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गण्डारा मण्डल अध्यक्ष पुतान सिंह ने किया। बैठक मे त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद स्थापित किया तथा पंचायत चुनाव मे जीत हासिल करने के गुर बताये। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता अभी से पंचायत चुनाव की तैयारी मे जुट जाये। उन्होने पंचायत चुनाव मे जीत के मूलमंत्र भी दिये। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपने दायित्वो का निर्वहन करे। सफलता करण चूमेगी। विधान सभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव मे भाजपा पूरी ताकत से लडेगी। कार्यकर्ताओ को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जुटना होगा। उन्होने कहा कि इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भाजपा भारी जीत के साथ अपना परचम लहरायेगी। इस अवसर जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, मण्डल प्रभारी सीता राम पाण्डे, सूर्यमणि शुक्ला, राधेश्याम शुक्ला , अशोक वर्मा, दिनेश तिवारी, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, दुर्गेश गुप्ता, पदाधिकारीगण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।