BHU और दीनदयाल कोरोना अस्पताल को छोड़ सभी को बंद करने का आदेश, इन अस्पतालों में शुरू होगी ओपीडी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में अब सिर्फ एक-एक कोविड अस्पताल रहेगा और बाकी को नॉन कोविड अस्पताल बना दिया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार घटती संख्या को देखते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस सम्बंध में सोमवार को सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी कर किया। आदेश के मुबाबिक, अब लखनऊ में चार, मेरठ और वाराणसी में दो-दो अस्पतालों के साथ ही प्रदेश के बाकी जिलों में एक-एक ही कोविड अस्पताल चलाये जाएंगे। इस तरह से यूपी में अभी कोविड के कुल 80 अस्पताल काम करेंगे।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के आदेश के बाद ही नॉन कोविड अस्पतालों में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। तीन फरवरी से इन अस्पतालों में पहले की तरह चिकित्सा सेवायें शुरू हो जाएंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर नॉन कोविड बनाये गये अस्पताल फिर से कोविड अस्पताल बनाये जा सकते हैं। इसके लिए सीएमओ को सम्बंधित अस्पताल का चयन करना पांच दिन पूर्व नोटिस देना होगा। वहीं, निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने का फैसला सीएमओ के सुझाव पर जिलाधिकारी करेंगे।