राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान का आयोजन


लखनऊ। मंगलवार को विधि एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध क्षेत्र के प्रांत प्रचारक कौशल रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री ब्रजेश पाठक ने की। कौशल जी के साथ अनिल मिश्रा, पर्वू प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक, सदस्य राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, प्रशांत भाटिया एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत श्रीराम के जयकारों के साथ हुई। उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़कर निधि समर्पण अभियान में भाग अलया व भागवान श्रीराम के भवरू मंदिरनिर्माण हेतुदिल खोलकर निधि दान की गई। इस प्रकार तीस लाख दो हजार तिरपन रुपये की कुल धनराशि चेक के माध्यम से एकत्र करके राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अर्पित की गई।