
मार्ग के चैड़ीकरण होने से प्रतापगढ़ से जौनपुर की दूरी होगी कम
प्रतापगढ़। रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के प्रयास से जेल रोड-जगनीपुर मार्ग के चैड़ीकरण कार्य के स्वीकृति होने से क्षेत्र ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण जनपद वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की प्रेरणा से वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना सामान्य अनुदान संख्या 58 प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत विधायक धीरज ओझा जी के प्रस्ताव पर रूपये 2780.82 की लागत से जेल रोड, दिलीपपुर, जामताली, जगनीपुर मार्ग के चैड़ीकरण कार्य हेतु शासन को प्रेषित पत्रावली पर स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु टेंडर भी प्रकाशित हो चुका है। रानीगंज विधायक ने जेल रोड-जगनीपुर मार्ग के चैड़ीकरण कार्य को स्वीकृत किये जाने पर मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग का चैड़ीकरण होने से क्षेत्रवासियों को जौनपुर की सुगम यात्रा के साथ क्षेत्र के विकास में बल मिलेगा।
मार्ग का चैड़ीकरण कार्य स्वीकृत होने पर दीपू शुक्ल, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, राजन मिश्र, संत प्रसाद तिवारी, हरिकेश पाण्डेय प्रधान, राजू मिश्रा व अतुल मिश्र समेत सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने विधायक का माला पहनाकर अभिनंदन किया।
प्रतापगढ़ में बनेगा विश्वविद्यालय: धीरज ओझा
प्रतापगढ़। रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि अब बेल्हा में विश्वविद्यालय स्थापना के लिये प्रयासरत हूं। इसके लिये जमीन की तलाश की जा रही है। यह जानकारी देते हुए नगर के एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक धीरज ओझा ने कहा कि 200 महाविद्यालयों पर एक विश्वविद्यालय होता है। यह मानक प्रतापगढ़ में पूरा हो गया है इसलिये विश्वविद्यालय की जरुरत है। उन्होंने बताया कि जिले में मेडिकल कालेज बन रहा है। इसके अलावा रानीगंज क्षेत्र में जहां इंजीनियरिंग कालेज, पालिटेक्निक, आईटीआई, दो मिनी स्टेडियम बन रहे हैं वहीं मां बाराही धाम के नाम पर दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बाराही धाम स्टेशन किया जाना एक महत्वपूर्ण काम है। इसी के साथ ही 56 एकड़ की भूमि में पक्षी बिहार भी स्वीकृत हुआ है। सुवंसा व पृथ्वीगंज टाउन एरिया भी बना। रानीगंज में 11 पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों से डरकर कुछ लोग उनके विरुद्ध साजिश रच रहे हैं जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे। पत्रकारवार्ता में नगर अध्यक्ष तुषार खण्डेलवाल, नीरज ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी आदि मौजूद रहे।