
फोटो 1-औरैया-जनपद की सांस्कृतिक धरोहर बन चुकी शरदोत्सव प्रदर्शनी के आयोजन के लिए नगरपालिका को अनुमति देने की मांग जिलाधिकारी से की गई है। जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था भारत प्रेरणा समिति ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से संज्ञान लेकर नपा प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की। संस्था के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने कहा कि जनपद सांस्कृतिक,ऐतिहासिक व लोक परम्पराओं की विरासत समेटे है। बीते करीब सात दशक से यह जनपद शरदोत्सव प्रदर्शनी एवं मेला के जरिये इस विरासत को सहेजता आ रहा है। नगर पालिका औरैया इस मेले आयोजन करती है।
सामान्यतः प्रदर्शनी दिसम्बर/जनवरी में आयोजित होती है,किन्तु कोविड चुनौतियों के चलते उस कालावधि में यह आयोजन नहीं हो सका। अब सांस्कृतिक आयोजनों की छूट शासन द्वारा दे दी गई है। नजीर के तौर पर अलीगढ़, हाथरस, बुलन्दशहर समेत अनेक जनपदों में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। समिति के महासचिव पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री ने कहा किसमीपस्थ जनपद इटावा में भी दो दिन पूर्व प्रदर्शनी का श्रीगणेश किया जा चुका है। औरैया पालिका के सभासद मंडल ने इस आयोजन हेतु ज्ञापन देकर प्रशासन की अनुमति मांगी थी। बार एशोसिएशन भी इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को दे चुका है।
इसके बावजूद प्रशासन नगरपालिका को इस हेतु अनुमति नहीं दे रहा है। डिप्टी मजिस्ट्रेट विजेता को सौंपे गए ज्ञापन में डीएम से अपेक्षा की गई है कि जनहित में पालिका को इस आयोजन हेतु प्रेरित/निर्देशित करें जिससे जनपद के करीब अठारह लाख निवासी लाभान्वित हो सकें। डिप्टी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नपा प्रशासन से प्रकरण की जानकारी लेकर यथाविधि कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर समिति के मंत्री कवि गोपाल पांडे,अभय राज सिंह,अभिषेक शर्मा, विशाल मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।