रायबरेली में भीषण हादसा : ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार तीन लोगों की मौत


लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित अरखा गांव के पास हुआ भीषण हादसा
हादसे में उत्तराखंड के दो और झारखंड के एक युवक की मौत
ऊंचाहार-रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर अरखा गांव के निकट कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार कार बेसहारा मवेशी से टकराकर ट्रक में जा घुसी। घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।


दरअसल उत्तराखंड के पंतनगर हादीपुर गांव निवासी तपेश्वर पुत्र देवकी प्रसाद तथा उसी गांव के निवासी राम ज्ञान गुप्ता पुत्र विश्वनाथ व झारखंड बारहगढ़ लतिहरपुर गांव निवासी बबलू यादव पुत्र अनुरुद्ध सोमवार की मध्य रात अर्टिगा कार से प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रहे थे तभी अरखा कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क पार कर रहे बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बगल से निकल रही ट्रक में जा घुसे।

जिसके कारण अर्टिगा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आर्टिका कार का गेट तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी  ले गई। जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल तीनों लोग सीएचसी पहुंचने से पहले ही मृत हो चुके थे। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। जिसके जरिए परिजनों को सूचना दी गयी है । शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है।