
भोगांव/मैनपुरी- सावधान, अयोध्या मंे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण को लेकर किये जा रहे दान संग्रह पर नटवरलालों की नजर पड गई है। नटवरलाल लोगों को गुमराह कर मन्दिर निर्माण के नाम पर फर्जी ढंग से वसूली कर कर रहे हैं लेकिन थाना पुलिस की सक्रियता के चलते पुलिस ने मंगलवार को नटवरलाल पिता पुत्र को चन्दे की फर्जी रसीद सहित बन्दी बनाकर जेल भेजा है। मालूम हो कि अयोध्या मंे राम मन्दिर निर्माण को लेकर दान संग्रह किया जा रहा है। जिसमें टीमें गठित की गई हंै जो लोगांे से मन्दिर निर्माण का चन्दा ले रहे हैं।
भोगांव एंव ग्रामीण अचंलांे में भी दान संग्रह का कार्य नामित लोगों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन कुछ नटवरलाल धर्म के कार्य मंे सेंध लगाकर लोगांे से चन्दा वसूल कर अपनी जेबों को भर रहे हैं। मंगलवार को थाना पुलिस को मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्र्राम रूई में दो लोगांे को चन्दा वसूलते हुये पकड़ लिया। इस मामले की खुलासा करते हुुये पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पकडे़ गये युवक भूप सिंह पुत्र राधाकृष्ण व उसका पुत्र अन्शू अयोध्या मंे बन रहे राममन्दिर के निर्माण के लिये फर्जी रसीदें छपवाकर लोगों से वसूली कर रहे थे। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मन्दिर निर्माण में हो रहे धन संग्रह करने वाले नामित लोगों को भली भंाति जानकारी करके ही दान दें यदि इस तरीके के फर्जी ढंग से जो लोग वसूली कर रहे हैं। उनकी सूचना थाना पुलिस को दंे उनके नाम गोपनीय रखे जायेगें।