दूसरे दिन भी ईओ के निर्देशन में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान


– दुकानदारों के अनुरोध पर एक दिन का दिया समय, कार्यवाही रुकवाई
घिरोर/मैनपुरी- मंगलवार को ईओ सुभाषचन्द के निर्देशन में कस्बा घिरोर में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान मुख्य मार्ग पर चलाया गया। अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर में चारो तरफ दुकानदारों द्वारा नालों के ऊपर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसको लेकर नगर में पहले भी कई बार अतिक्रमण अभियान चलाया गया लेकिन अभियान के कुछ दिन बाद दुकानदार पुनः अतिक्रमण कर लेते हंै। एसडीएम अनिल कुमार कटियार को शनिवार को नगर वासियों ने लिखित रूप से शिकायत की तो एसडीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए ईओ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से नगर से अतिक्रमण हटाया जाए। जिसको लेकर नगर पंचायत द्वारा मुनादी भी कराई गई लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पूर्व की भांति इस बार भी स्वयं् अतिक्रमण नहीं हटाया। सोमवार को नहर चैकी के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके बाद भी मैन बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।

मंगलवार शाम थाना प्रभारी पहलवान सिंह व कस्बा इंचार्ज सुधीर कुमार मय फोर्स के ईओ के साथ जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर लेकर बाजार में अतिक्रमण हटवाने लगे। जैसे ही दुकानदारों को सूचना लगी तो कुछ दुकानदार अपनी दुकान के सामने का अतिक्रमण स्वयं हटाने लगे जबकि कुछ दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए। जो दुकानें बंद मिली उनके अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के द्वारा हटा दिया गया। जेसीबी मशीन के द्वारा अधिक नुकसान होता देख कर दुकानदार ईओ व थाना प्रभारी से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय मांगने लगे। दुकानदारों के अनुरोध पर ईओ सुभाषचन्द ने दुकानदारों को एक दिन का समय दिया और कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुनः एक दिन के बाद महाबली के द्वारा अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पंचायत कर्मी साथ रहे मौजूद। इस अभियान की लोगांे ने जमकर सराहना की और कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान एक सही कदम है इससे नालों की सफाई अच्छे से हो सकेगी और आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।