डीएम की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस 69 शिकायतें 5 का मौके पर निस्तारण

नानपारा/बहराइच l सरकार की मंशा के अनुरूप आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस की श्रंखला में मंगलवार को तहसील नानपारा में जिला अधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें 69 शिकायतें प्राप्त हुई  इनमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया सर्वाधिक शिकायतें विकास विभाग की रही समान संविधान दिवस में जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ कविता मीणा, परियोजना निदेशक, मुख्य राजस्व अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी , जॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम  नानपारा  सूरज पटेल, सीओ  जंग बहादुर यादव, तहसीलदार अमर चंद वर्मा ,खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, रजिस्ट्रार कानूनगो  सहित अनेक  अधिकारी  कोविड- 19 के आदेशों का पालन करते हुए  मौजूद रहे l

समाधान दिवस में बाबागंज सीआई महिला ने अवैध कब्जे की शिकायत की जिस पर इंस्पेक्टर  रुपईडीहा को निर्देशित किया, हरि  भजन सिंह निवासी रामपुर धोबिया ने शिकायत की कि डाक विभाग में उसने 2013 में खाता खुला था पैसा फिक्स कराया था समय पूरा हो गया है परंतु प्रबंधक नहीं दे रहे जिस पर जिला बचत प्रबंधक को आदेश किया, सिद्धू पुत्र  अमजद निवासी बचाई पुरवा ने शिकायत की थी ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर में उसका खाता है उसकी खतौनी गाटा संख्या 278 बटे दो पर दूसरे का कर्जा अंकित कर दिया गया है जबकि उसने कर्जा लिया ही नहीं है जिलाधिकारी ने इस मौके पर कुछ लोगों को भूमि के पट्टे का प्रमाण पत्र दान किया इनमें दूजी, नानू ,इदरीश ,बाबू ,आदि हैं तहसील मुख्यालय पर 390 व्हाट के सोलर पैनल का लोकार्पण जिलाधिकारी ने किया ,5 महिलाओं की गोद भराई कि इनमें शबनम,अंजलि ,सुनीता ,सुशीला, अंजू शामिल हैं जबकि 1 बच्चे रोजा को अन्नप्राशन करा गया l