एसडीएम ने अवा गंगा नदी की खुदाई में हुआ विवाद को सुलझाया

प्रवीण पाण्डेय/बृज किशोर मिश्रा

करहल/मैनपुरी – तहसील क्षेत्र के गाँव तिरकारा दौलतपुर में अवा गंगा नदी की खुदाई के कार्य में ग्रामीणों द्वारा विवाद उत्पन्न किया जा रहा था। जिसे उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने मौके पर पहुँच कर सुलझा दिया गया। उपजिलाधिकारी रतन वर्मा में बताया कि गांव तिरकारा दौलतपुर में अवा गंगा नदी की खुदाई में ग्रामीणों के द्वारा विवाद कायम किया जा रहा था। नदी की खुदाई में अवरोध पैदा कर रहे थे जबकि आगे और पीछे नदी अपने पूर्व स्वरूप में आ चुकी है। मौके पर जाकर जांच की गई लोगों ने मौके पर आलू की तथा गेहूं की फसल लगाई हुई थी। आवश्यक पैमाइश कराई गई तथा नदी के निशानदेही की गई तत्पश्चात जेसीबी के द्वारा नदी को पूर्व स्वरूप में लाने के लिए खुदाई प्रारंभ करा दी गई। मौके पर कोई भी विवाद शेष नहीं रहा है।

एसडीएम और ईओ ने चलाया अतिक्रमण व पॉलीथिन चैकिंग अभियान
करहल/मैनपुरी- कस्बा करहल में उपजिलाधिकारी रतन वर्मा व ईओ प्रभात रंजन यादव ने अतिक्रमण व पॉलीथिन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया एवं अवैध पॉलीथिन जब्त कराई गई।

उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने अतिक्रमणकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण न करें, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। कस्वे में उपजिलाधिकारी रतन वर्मा व ईओ प्रभात रंजन यादव ने अवैध पॉलीथिन की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने ठेलों से अवैध पॉलीथिन जब्त की गई।

अभियान के दौरान एसएसआई संजीव कुमार, वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत, लेखपाल विनय प्रताप यादव, अवलेन्द्र, दयानन्द, अशोक, राजा, सुमेर समेत तमाम अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन