फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तैयारी पूरी : दूसरे राउंड में 18875 को कोरोना का टीका

प्रयागराज। कोरोना को हराने के लिए जिले में 11 और 12 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण के लिए जिले को कोवैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है। दूसरे राउंड में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा।

कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि हेल्थकेयर वर्कर्स के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण 5 फरवरी से शुरू हो चुका है। दूसरे राउंड के टीकाकरण को 22 फरवरी तक पूरा करने की योजना है। इसी क्रम में 11,12 व 18 फरवरी को पुनः टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए 11 और 12 फरवरी की योजना बन चुकी है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोरोना को मात देने के लिए कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन टीका भी जिले में आ चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोवैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। दूसरे राउंड में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। सभी लाभार्थियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है।
आर्मी और एयरफोर्स के कर्मचारियों का भी दूसरे चरण में टीकाकरण होना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सेना को उनकी आवश्यकतानुसार वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराएगा।

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि 11 फरवरी को 20 ग्रामीण और 22 शहरी कुल 42 केन्द्रों पर 74 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसमें 9250 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके बाद 12 फरवरी को 20 ग्रामीण और 24 शहरी कुल 44 केन्द्रों पर 77 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसमें 9625 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
15 फरवरी को चलेगा मॉप अप राउंड

प्रथम राउंड का दूसरा डोज़ प्रथम राउंड के टीकाकरण में छूट गए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण 15 फरवरी को मॉप अप राउंड में किया जायेगा। इसके साथ ही उसी दिन 16 जनवरी को टीके की पहली डोज़ लेने वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।

टीके की दूसरी डोज़ के लिए निर्धारित दिवस
प्रथम चरण – हेल्थकेयर वर्कर्स
प्रथम डोज़ द्वितीय डोज़
16 जनवरी 15 फरवरी
22 जनवरी 19 फरवरी
28 जनवरी 25 फरवरी
29 जनवरी 26 फरवरी
04 फरवरी 04 मार्च
05 फरवरी 05 मार्च

15 फरवरी मॉप अप राउंड
प्रथम डोज़ व 15 मार्च द्वितीय डोज़

द्वितीय चरण – फ्रंट लाइन वर्कर्स
प्रथम डोज़ द्वितीय डोज़
05 फरवरी 05 मार्च
11 फरवरी 16 मार्च (11 मार्च शिवरात्रि होने के कारण )
12 फरवरी 12 मार्च
18 फरवरी 18 मार्च
22 फरवरी मॉप अप राउंड प्रथम डोज़ 22 मार्च द्वितीय डोज़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन