ब्राउन शुगर सहित दो व्यक्तियों को नेपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुपईडीहा/बहराइच । भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बांके पुलिस द्वारा मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । सीमा पर हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधिक घटनाओं को नियंत्रण में लेने के लिए दोनों देशों की सरहदी पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं । नेपाली क्षेत्र के बांके पुलिस की सीमावर्ती जमुनहा चौकी इंचार्ज विष्णु गिरी ने बताया कि कल देर शाम जांच के दौरान दो व्यक्तियों को साढे 5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है वह दोनों व्यक्ति भारतीय क्षेत्र रुपईडीहा से नेपाल के अंदर प्रवेश कर रहे थे सुरक्षा टीम को दोनों व्यक्तियों के शंकास्पद दिखाई देने पर उनको जमुनहा क्षेत्र में मछली मंडी के पास रोककर उनसे पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई जिनमें एक व्यक्ति के पास साढे 5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ ।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने यह ब्राउन शुगर अपने बाएं पैर के जूते में छिपाकर रखा हुआ था गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आशीष पांडे उम्र 22 वर्ष गढुवा गांव पालिका 6 जिला दांग व अन्य एक व्यक्ति राम बहादुर पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी गढुवा गांव पालिका 6 जिला दांग नेपाल बताया जा रहा है दोनों अभियुक्तों को आवश्यक जांच व कार्यवाही हेतु नेपालगंज के जिला पुलिस कार्यालय भेज दिया गया है ।

60 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

रूपईडीहा/बहराइच । स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त गस्ती टीम ने 60 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह मय हमराह कांस्टेबल बीरेंद्र गुप्ता ,प्रमोद वर्मा के द्वारा क्षेत्र की देखभाल,रात्रि गश्त व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के परिपेक्ष्य में एसएसबी गश्ती दल के सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह , मुख्य आरक्षी परसू राम व सहायक आरक्षी दुर्गेश कुमार के साथ संयुक्त रुप से रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु में बर्थनवा सीमांत पी0जी0 तिराहे के पास से अभियुक्त लेखपाल आर्या पुत्र रामचंद्र उर्फ सुंदर निवासी बिसुनापुर जमुनहा बाबागंज थाना रूपईडीहा बहराइच को 60 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया । पकड़े गए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रूपये आंकी गई है ।

जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायलय सदर बहराइच रवाना किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले