
नानपारा/बहराइच l शासन के आदेश पर आज से कक्षा -6 से 8 तक छात्र -छात्राओ के कोविड-19 के पालन के साथ विद्यालय बुलाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानपारा मे शिक्षा विभाग के रोस्टर के हिसाब से 50 प्रतिशत बच्चे स्कूल मे उपस्थिति हुए प्रधानाध्यापक परवीन महरा जैदी ने बताया कि अभिभावको से बच्चो को स्कूल भेजने का सहमति पत्र लेकर सोशल डिस्टेन्स के साथ बच्चो सेनेट्राइज कराकर कक्षाए प्रारम्भ कराकर शिक्षण कार्य शुरू किया गया बच्चो को मास्क वितरित करने के साथ मध्यान्ह भोजन दिया गया विद्यालय मे जूनियर एवं प्रभारी के समक्ष शिक्षक मौजूद थे खण्ड शिक्षा अधिकारी फूल चन्द्र मौर्या ने कहा 75 जूनियर स्कूल संचालित है समस्त विद्यालयो मे आज से पठन पाठन शुरू कराया गया।
श्री शंकर इण्टर कालेज मे भी जूनियर कक्षाए शुरू हुई 20 प्रतिशत छात्र मौजूद थे प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय खुलने की सूचना बच्चो और अभिभावको को दी जा रही है। डा0 दीन बन्धु शुक्ला प्रधानाचार्य राहत जनता इण्टर कालेज ने बताया कि जूनियर अनुभाग मे आज 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे आये। बच्चो को सूचित किया जा रहा है। विद्यालय चालू हुए इस्से बच्चो मे खुशी की लहर है।