
आई0एम0ए0 कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार को आई0एम0ए0 हेड क्वार्टर ने चेन्नई में हुई 141वीं सेंट्रल काउंसिल की मीटिंग में आई0एम0ए0 भवन स्थायी समिति का सदस्य बनाया है। इस समिति में एक चेयरमैन, एक को-चेयरमैन, एक कन्वेनर व 9 सदस्य विभिन्न प्रदेशों से हैं। उत्तर प्रदेश राज्य से इस समिति में वह एकमात्र सदस्य हैं। इस संबंध में एक आदेश आई0एम0ए0 हेड क्वार्टर के सेकेट्री जनरल डा0 जे0एस0एम0 लेले ने जारी किया है।
डा0 प्रवीन कटियार वर्तमान में आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड बैंक मानीटरिंग कमेटी के कन्वेनर व आई0एम0ए0 कानपुर की भवन समिति के को-कन्वेनर हैं। आई0एम0ए0 कानपुर की अध्यक्ष डा0 नीलम मिश्रा व समस्त कार्यकारिणी ने डा0 प्रवीन कटियार के आई0एम0ए0 हेड क्वार्टर की आई0एम0ए0 भवन स्थायी समिति का सदस्य बनने पर अत्यंत हर्ष जाताया है व उन्हें बधायी दी है।