
कार्मल स्कूल की छात्राओं से बात कर सुरक्षा के बारे में दी जानकारी
गोरखपुर। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर के सभी स्कूल कॉलेज बन्द चल रहे थे लेकिन शासन की गाइड लाइन के अनुसार धीरे-धीरे महाविद्यालय स्कूलों को खोला जा रहा है आज शासन द्वारा मिले गाइडलाइंस के अनुसार कक्षा 6 से लेकर 8 तक की बच्चों की विद्यालय को 10 फरवरी से खोलने का निर्देश हुआ था सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने आज कार्मेल स्कूल पहुंचकर छात्राओं से बात की थी और सुरक्षा के बारे जानकारी ली।

मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने कहां की कई महीनों के बाद स्कूल खुल रहे हैं ऐसे में सोशल डिस्टेंस के पालन व सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों का निरीक्षण किया गया वही महिला शेरनी दस्ते को भी उस स्कूल के आसपास निगाह बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए कई महीनों बाद स्कूल खुलने की वजह से छात्र-छात्राएं किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्य से वार्ता की गई है उन्हें यह सुनिश्चित कराया गया है कि उस स्कूल के बाहर महिला सैन्य दस्ते तैनात हैं जिनसे संवाद करके उनकी मदद ली जा सकती है। बरहाल एसपी सिटी सोनम कुमार की सक्रियता और कार्य क्षमता की वजह से छोटी-बड़ी घटनाओं पर उनकी निगाह रहती हैं इसलिए खुद विद्यालय पहुच कर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।