बिना अनुमति काटे जा रहे पेड़, पुलिस और वन विभाग बना है अनजान

बिछिया(भास्कर)। अचलगंज थाना क्षेत्र में बिना परमिट के ही हरे पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। गुरूवार को नेवरना चैकी क्षेत्र के गांव पंडरी खुर्द के मजरे छेटई खेड़ा में बगैर रातोंरात नीम के सात पेड़ काट डाले गए। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जानकारी के बाद भी चुप्पी साधे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों का सफाया किया जा रहा है।

ग्रामीणों रामखेलावन, राजेश, रामबरन ने बताया कि गया तेली की बाग में सात हरे नीम के पेड़ों को काट कर उनकी जड़ों को मिट्टी से बन्द कर दिया गया। वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत के चलते ही अवैध पेड़ों की कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस बाबत वन विभाग अधिकारी आर एन चैधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। विभागीय कर्मचारी को भेज कर जुर्माना और ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।