शासन से जिला अस्पताल को मिला तीन लाख इनाम

  • आॅपरेशन कायाकल्प के तहत बेहतर व्यवस्था पर पाया इनाम
    मैनपुरी। ऑपरेशन कायाकल्प 2019-20 के तहत बेहतर व्यवस्थाओं के लिए शासन से जिला अस्पताल को तीन लाख रुपये का इनाम दिया गया है। अस्पताल की सफलता पर गुरुवार की देर शांय जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएस ने बेहतर कार्य करने वाले 43 कर्मचारियों को सम्मानित किया।

शासन द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आॅपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में शासन की टीम द्वारा जब निरीक्षण किया गया तब सभी व्यवस्थाएं बेहतर पाई गई। जिसके बाद अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड 2019-20 से सम्मान के तौर पर इनाम दिया गया। इस अवार्ड के तहत जिला अस्पताल को तीन लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। बीते गुरुवार की देर शांय अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में 75 हजार की धनराशि अस्पताल के कर्मचारियों को पारितोषक और पुरस्कार के रूप में वितरित कर दी गई। तथा सीएमएस डॉ. आरके सागर और डॉ. जीपी शुक्ला ने अस्पताल के कर्मचारियों को पारितोषक और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार, आगरा से डॉ. विकास त्यागी, मैनेजर डॉ. वरुणा पूनम, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी डॉ. ऋषिप्रकाश, आरके वर्मा आदि मौजूद रहे।

सवा दो लाख रुपये से होगा व्यवस्थाओं में सुधार
सीएमएस डॉ. आरके सागर के अनुसार कि अवार्ड के रूप में तीन लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 75 हजार की धनराशि खर्च की जा चुकी है। शेष 2ः25 लाख रुपये की धनराशि से अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और खामियों को दूर किए जाने का कार्य किया जाएगा।

सीएमओ की मेहनत से मिला इनाम
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ को बेहतर करने के पीछे का श्रेय सीएमओ डाॅ. ए. के. पांडेय को जाता है। क्यो कि वह वरावर जिला अस्पताल सहित जिला की स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहते है। वहीं लोगो में चर्चा है कि जिला अस्पताल को इनाम सीएमओ की मेहनत की बजह से मिला है। सीएमओ ने वार्ता में बताया कि उनका प्रयास हमेशा ही जिला की स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर करने का रहता है। इसलिए वह समय समय पर स्वास्थ्य सेवाओ का निरीक्षण भी करते रहते है।