नगर में सफाई न होने के कारण सड़कों पर भरा पानी


कुसमरा/मैनपुरी – एक तरफ नगर पंचायत लगातार समाजसेवी संस्थाओं के साथ बैठकें कर स्वच्छता सर्वेक्षण में मिलने वाली रैंकिंग को सुधारने का प्रयास कर रही हैं, वहीं नगर में नालियों व नालों की सफाई न होने के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है। नगर पंचायत की अनदेखी के चलते नगर पंचायत कार्यालय जाने बाले मुख्य मार्ग पर जलभराव की तस्वीरों को लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं स्थानीय लोगों में इसको लेकर खासा रोष है।

नगर का सबसे प्रमुख मार्ग होने के बावजूद नगर पंचायत कार्यालय जाने बाले मार्ग पर गंदा पानी भरा रहता है। हालात यह है कि यहां से लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल है। साथ ही स्कूली छात्रों की यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है। लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर नगर पंचायत प्रशासन व सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं, बल्कि नगर के लोगों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर बैठकें करने वाले अधिकारियों की कार्यप्रणाली दिखा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत इस छोटी सी समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है तो फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर की रैंकिंग में सुधार कैसे कर पाएगा। जलभराव को लेकर चेयरमैन संजय गुप्ता का कहना है कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया जायेगा।