आशिक मिजाज पत्नी ने ही प्रेमी और भाई से मिलकर की थी पति की हत्या

  • हवस में अंधी पत्नी ने सारे परिवार को खाने में दी थी नींद की गोलियां
    प्रवीण पाण्डेय/अनिरुद्ध दुबे

किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र के गांव वरिहार में छत पर सो रहे व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस को कुछ अहम सुरीग हाथ लगे थे। कई अपुष्ट खबरों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हो सकता है कि मृतक की हत्या में उसकी पत्नी का ही हाथ हो सकता है। पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने गहनता के साथ जांच की जिसका परिणाम जल्दी ही सामने आगया।

शुक्रवार को थाने पर आये एसडीएम रामसकल मौर्य के समक्ष सीओ अमरबहादुर ने पत्रकार वार्ता कर सारे रहस्यों से पर्दा उठाते हुये बताया कि 23 फरवरी को मिले मृतक मोतीराम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था कि मृतक की मृत्यु गला दबाने से हुई थी। इसके बाद ही पुलिस अपने काम में लग गई। पुलिस ने मुखबिरो का जाल बिछाया और जटपुरा चैराहे से मृतक मोतीराम पुत्र महेश्वर सिंह निवासी वरिहार की पत्नी प्रीती उर्फ भूरी को हिरासत में लेलिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान भूरी ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि उसकी शादी मोतीराम के साथ 2006 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पति के साथ अनबन रहती थी।

मृतक के परिजनों को उसका मोवाइल पर घंटों बात करना अच्छा नहीं लगता था। एक बार मोतीराम ने भूरी के हाथों से मोवाइल लेकर तोड भी दिया था। जिसकी शिकायत भूरी ने अपने छोटे भाई हेमसिंह उर्फ हेमा पुत्र रामरतन निवासी गांव मुर्चा, थाना ऊसराहार जनवद इटावा तथा अपने प्रेमी सचिन पुत्र धर्मपाल निवासी वरिहार से की थी। इसपर हेमा ने मोतीराम को इसी वर्ष होली आने से पूर्व ही जान से मारडालने की धमकी दी थी। उक्त घटना के बाद भूरी तथा उसके भाई हेमा और प्रेमी सचिन ने मोतीराम को जान से मार देने की खतरनाक योजना बना डाली। घटना को अंजाम देने के लिये भूरी ने उस दिन मट्ठे के आलू की सब्जी बनाई और सचिन को भेजकर बाजार से नींद की गोलियां मंगबाली। भूरी ने सारी गोलियां सब्जी में डाल कर अपने पति मोतीराम,सास,ससुर बटेश्वर सिंह, तथा अपने दोनों बच्चों निशा व गौतम को खिला दी।

इसके बाद वह अपने पति को लेकर छत पर बनी झोपडी में लेगई। मोतीराम के गहरी नींद में सोते ही अपने मोवाइल से प्रेमी सचिन तथा भाई हेमसिंह को रात अमें ही बुला लिया। तीनों ने मिलकर एक रस्सी मोतीराम के गले में डाली और उसी से उसका गला घोंट दिया। प्रीती ने प्रेमी को पाने के लिये बहाना तो सोच समझ कर बनाया पर पुलिस अधीक्षक अविनास पाण्डेय, एएसपी मघुवन कुमार, सीओ अमरबहादुर तथा इंस्पेक्टर अजीतसिंह के रहते यह सम्भव न हो सका। चार दिनों के अन्दर ही पुलिस ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठा कर पति हंता पत्नी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इंस्पेक्टर अजीत सिंह का कहना है कि वह जल्दी ही प्रीती के भाई और प्रेमी को भी पकड कर उसके अंजाम तक पहुंचा देंगे।
उक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा करने के लिये इंस्पेक्टर अजीतसिंह, उ0नि0 जैकब फर्नान्डिस, उ0नि. धर्मेंन्द्र सिंह, रागिनी मौर्या, बन्दीसिंह, रतनेश कुमार ने काफी मेहनत की जिसका परिणाम भी उन्हैं मिला।
क्षेत्राधिकारी ने की क्षेत्रवाशियों से मार्मिक अपील

किशनी- तेजतर्रार सीओ अमरबहादुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्र की जनता से एक मार्मिक अपील करते हुये कहा कि पुलिस सभी की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। पर कोई ब्यक्ति कानून को अपने हाथों में न लेकर सीधा पुलिस के पास आये। पुलिस आपकी बात सुनने को हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि कोई झूठे सम्मान की खातिर अपनी बेटी की हत्या कर रहा है तो कोई पाशविक वृत्ति के कारण नावालिग को मार कर पेड पर टांग देता है। गुस्से पर काबू रखें और पुलिस की मदद लें। उन्होंने आवेश में आकर आत्महत्या करना भी गलत बताया। उन्होंने क्षेत्रवाशियों को विश्वास दिलाया कि आप थाने आकर अपनी समस्याओं को बताये ंना कि कानून को हाथों में लेकर किसी की जान लें।