राजकीय राजमार्ग पर पसरा नाले का गंदा पानी, नागरिकों की बढ़ी परेशानी

-गोला-कौड़ीराम मार्ग पर बन रहा पुलिया, निर्माण में देरी के कारण सड़क पर नाले का गंदा पानी

गोरखपुर। गोला-कौड़ीराम राजकीय राजमार्ग को चौड़ीकरण के बाद पुलिया का निर्माण कराया जा रहा। और पुलिया से होकर बहने वाले नाले को अवरूद्ध कर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा। निर्माण में देरी के चलते चौराहे पर दोनो तरफ नाले का गंदा पानी पसरा है। जो लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इसको लेकर राहगीरों के साथ ही स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। और लोगों ने पुलिया निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग किया।

बता दें कि भीटी से बांसगांव, कौड़ीराम होते हुए गोला तक सड़क को राजकीय राजमार्ग घोषित करते हुए सड़क को चौड़ीकरण कराकर टू लेन बनाया गया है। और सड़क चौड़ीकरण के बाद रास्ते में पड़ने वाले नालों पर बने पुलिया का भी इस समय चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में गोला उपनगर के पश्चचिमी चौराहे पर बने पुलिया का भी चौड़ीकरण कराया जा रहा। जिसके लिए नाले को अवरूद्ध कर पुलिया निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और प्रशासन से इसकी शिकायत किया। एसडीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के एक्सईएन ने निर्माण कार्य को तत्काल रोकते हुए कार्यदायी संस्था को जांच के बाद बी कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

एक्सईएन के निर्देश पर निर्माण रोक दिया गया। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक ना जांच हुआ ना ही निर्माण कार्य। जिसका खामियाजा उपनगर वासियों को उठाना पड़ रहा है। चौराहे के आस-पास के नागरिकों के दुकानों का और घरों का पानी इसी पुलिया में जाता था। लेकिन पुलिया के निर्माणाधीन होने के कारण उसमें गिरने वाली नालियों को रोक दिया गया है जिसके कारण नालियों का गंदा पानी दुकानों के सामने जमा हो गया है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। दूकानदार सुरेंद्र कसौधन, अभय शाहू आदि ने कहा कि दूकानों के सामने पानी जमा होने से दुश्वारियों का सामना कर पड़ रहा है। यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिये विवश होंगे।