पूजा पांडेय का हुआ कंपनी सेक्रेटरी पद पर चयन

गोरखपुर।भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा 2020 का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। जिसमें कौड़ीराम क्षेत्र की मिश्रौली गांव निवासी अजय पांडेय की पुत्री पूजा पांडेय का चयन कंपनी सेक्रेटरी पद पर हुआ है। पूजा पांडेय की प्रारंभिक शिक्षा कौड़ीराम में ही आरपीएम एकेडमी में इंटरमीडिएट तक हुई है, उसके बाद ग्रेजुएशन गोरखपुर विश्वविद्यालय से करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। पूजा पांडेय ने सीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है।

उनकी सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां दी है। बधाई देने वालों में कौड़ीराम व्यापार मंडल रजि. के अध्यक्ष विनय सेठ, महामंत्री अजय प्रकाश सिंह, संजय जयसवाल, कन्हैया चौरसिया, राजेश कसौधन, कौड़ीराम विकास मंच के अध्यक्ष पीपीए संयोजक जे.पी.गुप्ता एडवोकेट, उमाशंकर राय संजय जायसवाल, अभिमन्यु राय, कन्हैया चौरसिया कन्हैया गुप्ता राजेश कसौधन, रमेश वर्मा, अमन वर्मा, सोनू कसौधन, संदीप मोदनवाल व अन्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।