
- रूपया 73.47 प्रति डालर पहुंचा, पेट्रोल व डीजल तथा रसोई गैस से जनता त्रस्त
लालगंज, प्रतापगढ़। केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व यूपी आउटरीच कोआर्डिनेशन कमेटी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था में शर्मनाक गिरावट आई है। पिछले उन्नीस माह में डालर के मुकाबले भारतीय रूपए में 104 पैसे की गिरावट होने से रूपया 73.47 प्रति डालर पहुंच गया है, जिसका असर शेयर बाजार में साफ देखने को मिला और सेंसेक्स 1943 अंक व नि टी 568 अंक की रिकार्ड गिरावट के साथ बंद हुआ।
वे शनिवार को रामपुर खास के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के बीच यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश आर्थिक तबाही व बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। प्रमोद तिवारी ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी पर भी चिंता जताई है। उन्होने कहा कि देश की जनता पेट्रोलियम पदार्थ की भारी कीमत चुका रही है और दूसरी और उद्योगपति अंबानी व अडानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन रहे हैं। प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा की और अलग अलग गांव पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय, गुड्डू सिंह, राजू मिश्रा, अंशुमान तिवारी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, रामबोध शुक्ल, दृगपाल यादव, ओम पांडेय आदि मौजूद रहे।