
कैसरगंज/बहराइच l गजाधरपुर धाम स्थित शिव मनकामेश्वर मंदिर पर श्री रुद्र महायज्ञ समापन अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया।प्रसाद वितरण कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला मेले में सजी मिठाई, खिलौनों, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भारी भीड़।जमी रही मेले में आए श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर कलश उठाए
गजाधरपुर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में 43वर्षो से बराबर आयोजित हो रहा महारुद्र यज्ञ शनिवार को हवन पूजन प्रसाद भभूति वितरण एवं धाíमक जागरण कार्यक्रम के साथ समाप्त हो गया आए हुए श्रद्धालुओ ने हवन पूजन करवाया इसके बाद कानपुर से आए कलाकारों ने तरह तरह की भक्ति झांकिया निकाली जिन्हें देखकर लोग भाव विभोर हो गए भक्ति झांकियो व गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
जाना है गुरु के दरबार समेत कई भजनों को सुनकर दर्शक झूम उठे। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। पँच दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति पर हजारों की संख्या में आए भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर कलश अपने घर ले गए
इसके पश्चात यज्ञ समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए टीमं को सम्मानित किया। लगातार ग्यारह दिनों तक पूरे बाजार में भक्ति मय माहौल बना रहा। आयोजन में सैकड़ों सदस्य दिन रात मेहनत करते रहे। मेले में आए महिलाओ व बच्चों ने जमकर खरीदारी की यज्ञ मेला प्रबन्धक नान बाबा ने व्यवस्थापक मनोज सिंह रामु गुड्डू गौड़ धुर्व सिंह,रमाकांत दास, जगदीश जियालाल राहुल राजन सिंह शेष राज गौड़ पहाड़ी,मूल,सुबाष,रिंकू,मुलुक राज सिंह आदि समस्त कार्यकर्ताओ ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्ति किया।और दूर दराज से आए सन्तो को कम्बल अंचला देकर सम्मानित किया कानपुर अयोध्या बलरामपुर नेपाल श्रावस्ती लखनऊ बरेली आदि जगहों से श्रदालुओ ने मेले का आनन्द लिया।