
बहराइच l बहराइच पहुंचे अपना दल (एस) के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष पटेल ने जनपद बहराइच का दौरा किया l साथ ही उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी सभी जिलों और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी l उन्होंने कहा कि यदि आगे कोई समझौता होता है तो वह फैसला राष्ट्रीय स्तर से किया जाएगा l उनका कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर हर जगह अलग-अलग पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है l जिसको लेकर आज उनका दौरा बहराइच में तो कल जनपद लखीमपुर खीरी में है।
आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी की ओर से लगातार संगठनात्मक कार्यों को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों की अलग-अलग जिलों में ड्यूटी लगी हुई है l उसी क्रम में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को लेकर मैं आज जनपद बहराइच पहुंचा हूं l और कल में जनपद लखीमपुर खीरी में रहूंगा l
उन्होंने कहा कि क्योंकि पार्टी पूरी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ रही है l तो पार्टी के आगामी चुनाव के कार्यक्रम की पूरी समीक्षा की जाएगी l उन्होंने कहा कि संगठन में जहां कोई कमी रहेगी उसको भी पूरा करने का काम किया जाएगा l उन्होंने एक बात साफ करते हुए कहा कि अभी तो हम उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं l अगर आगे चलकर कोई समझौता होता है तो यह फैसला हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा l उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसान हमारे देश के रीड़ है l
और बातचीत से ही इस समस्या का हल निकलेगा l और केंद्र सरकार लगातार किसानों से वार्ता कर रही है l उन्होंने कहा कि जल्द ही अब इसका हल निकल जाएगा।