छात्रों की प्रतिभा में गुणात्मक विकास करता है रासेयो : विनयशंकर

गोरखपुर। विशेष शिविर से छात्रों की प्रतिभा में गुणात्मक विकास होता है। वे पुस्तकीय ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान प्राप्त करते हैं। विभिन्न परिवेश से आए हुए विद्यार्थी ग्राम वासियों के बीच रहकर जीवन से जुड़ी हुई अनेक व्याहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं। शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए का व्याहारिक प्रतिफलन रासेयो के विशेष शिविर के माध्यम से होता है।
यह बातें विधायक विनयशंकर तिवारी ने कही। वे शनिवार को बड़हलगंज के नेशनल पीजी कालेज द्वारा भैसवली गांव के प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित रासेयो शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे।

कहा कि पहले गुरुकुल में रहकर के विद्यार्थी जीवन का ज्ञान प्राप्त करते थे लेकिन आज के समय में इन शिविर के माध्यम से ही समाज सेवा का भाव पैदा किया जा रहा है। अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमूल्यचंद्र चतुर्वेदी व संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डा. परितोष त्रिपाठी ने किया। पप्पू चतुर्वेदी, खुटहन, प्रमचंद्र मद्धेशिया, नारायण, अंकित, देवेश, तृप्ति, आशुतोष, आकाश, हिमांशु, नोबिल, ध्यानचंद, आदित्य, ऋषभ, अनुराधा, कविता, आस्था, माधुरी, शुभम मौजूद रहे।