
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। विद्युत वसूली करने पहुंचे उपखंड अधिकारी पर उपभोक्ता व उसके भाई ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पूर्व सभासद एहतेशाम उर्फ राजा व उसके भाई के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अंकित कुमार द्वारा नगीना थाने में कराई गई रिपोर्ट दर्ज में कहा कि वह शनिवार की दोपहर जेई डीके मौर्य स्टाफ के साथ लगभग 15 हजार रुपए विद्युत बकाया की वसूली करने के लिए पूर्व सभासद एहतेशाम उर्फ राजा के घर मोहल्ला कलालन पहुंचे। जब बकाया धनराशी नही मिली तो उनकी बिजली लाइन काटने का प्रयास किया। एहतेशाम उर्फ राजा व एक अज्ञात ने इसी दौरान उपखंड अधिकारी अंकित कुमार व जेई डीके मौर्य के साथ मारपीट की। इतना ही नही आरोपी राजा ने गुंडई दिखाते हुए तमंचा मंगाकर जान से मारने की धमकी दी तथा गला दबा दिया। एसडीओ अंकित कुमार ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि विधायक मनोज पारस भी मौके पर पहुंचे थे उल्टा उन्होने जानलेवा हमले के आरोपी एहतेशाम उर्फ राजा पक्ष किया। पुलिस ने एसडीओ अंकित कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी एहतेशाम उर्फ राजा व एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 332, 353, 323, 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने घटना के संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी एहतेशाम उर्फ राजा को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।