हसनगंज : सीओ आवास के सामने अधिवक्ता को मारी गोली

हसनगंज(भास्कर)। जिले में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। खाकी का डंडे का खौफ जिले में लचीला पड़ता जा रहा है। इसकी बानगी हसनगंज सीओ आवास के सामने देखने को मिली जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी। घायल अवस्था मंे अधिवक्ता ने पुलिस को सूचना दी जिस पर उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र में देर शाम एडवोकेट ज्ञान प्रकाश सिंह पुत्र राम प्रकाश व्यक्तिगत काम से भगवंत खेड़ा जा रहे थे। सीओ कालोनी के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और उन पर फायर झोंक दी। गोली दाहिने हाथ के नीचे लगी गोली मारने के बाद बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए वहां से भाग गए। अधिवक्ता ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक चला कर कस्बे पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। घायल अधिवक्ता को सीएचसी से लखनऊ रिफर किया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल अवस्था में अधिवक्ता ने बताया कि हसनगंज के राघवेन्द्र व छोटू पुत्र सुरेन्द्र व तोता पुत्र मनोहर ने मेरी बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकल लगा दी इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता उन्होंने फायर झोंक दिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संगीन है और जांच के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।