
मैनपुरी – मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत श्रीदेवी मेला पंडाल में आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न कम्पनियों में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है, यहां के बच्चों को सही दिशा दिखाने और उनका मार्ग प्रशस्त करने की आवश्यकता है यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले तो यहां के बच्चे भी भविष्य में अपने परिवार, जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित नवयुवक – युवतियों का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए पुस्तकों को अपना मित्र बनाएं, मेहनत से पढ़ें, शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए व्यक्ति देश का सर्वोच्च पद प्राप्त कर सकता है।
डीएम ने रोजगार मेले में उपस्थित बालिकाओं से कहा कि यदि किसी बालिका, महिला को किसी के द्वारा परेशान किया जा रहा हो या किसी के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा हो तो उसकी सूचना महिला हेल्पलाइन नं.-1076, 1090, 181, 112 पर दें, समीपवर्ती थाने पर जाकर महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के संज्ञान में लाएं, शिकायत करने वाले बालिका, महिला का नाम गुप्त रखा जाएगा, अभद्र व्यवहार करने बाले, महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें, पढ़ाई को बोझ न समझें बल्कि रोचक ढंग से गहनता के साथ पढ़ें यदि घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो तो अभी से प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की तलाश में न रहें बल्कि आगामी 1 साल का लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगात्मक परीक्षा की तैयारी करें, राजकीय जिला पुस्तकालय में जाकर कम से कम 2 घंटा प्रतिदिन अवश्य पढ़ें, वहां उपलब्ध एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों के साथ-साथ अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की पुस्तकें नियमित रूप से पढ़ें, यदि सेना में जाने का इरादा है तो कर्नल बनकर जाने का लक्ष्य तय करें यदि शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना है, तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पद की तैयारी करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होने रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि रोजगार मिलने के बाद भी भविष्य में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहें।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत आयोजित इस मेले में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिक्षित बेरोजगारों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सेवा करने का अवसर मिलेगा, कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार मेले से ही शिक्षित बेरोजगारों का तकनीकी-गैर तकनीकी सेक्टर में चयन कर नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराएं गए हैं, लाभार्थियों को उनके घर में ही रोजगार उपलब्ध कराने का मेला सशक्त माध्यम बना है। अध्यक्ष नगर पालिका मनोरमा देवी ने रोजगार मेले के सफल आयोजन, जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने पर बधाई दी।
सहायक निदेशक सेवायोजन जी.पी. शुक्ल ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में 28 कंपनियों ने प्रतिभाग किया है, मेले में 3700 से अधिक शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिसमें 1365 तकनीकी क्षेत्र में एवं 2395 गैर तकनीकी क्षेत्र मे रिक्तियां है।
वृहद रोजगार मेले में कुल 2643 प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 1530 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संजय सागर, रवीश मिश्रा, राजेश राठौर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अलका पाठक ने किया।