मलिहाबाद : आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन लेने गई महिला को गालियां देकर भगाया

आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस से शिकायत कर गांव में किया प्रदर्शन

मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद इलाके के एक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन लेने गई महिला को गालियां देकर राशन बांट रहे महेश्वर बक्स उर्फ मंझिले सिंह ने भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुसिल से शिकायत की है। तथा गाँव की नाराज दर्जनों महिलाओं ने रविवार को कार्यवाही की माँग करते हुए जोरदार प्रदर्सन किया है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहीमाबाद पुलिस चौकी के कैथुलिया गाँव की आरती पत्नी श्यामबिहारी ने आरोप लगाया है कि वह बीते शनिवार को गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन लेने गई थी। राशन बाँट रहे गांव के ही महेश्वर बक्स उर्फ मंजिलें सिंह ने कहा कि तुम्हारा नाम लिस्ट में नहीं है आरती ने कहा कि उनका नाम लिस्ट में है इतना कहते ही राशन बांट रहे रामेश्वर बक्स उनके ऊपर भड़क पड़ा और उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगा जब आरती ने इसका विरोध किया तो उन्हें वहां से भगा दिया। पीड़ित महिला ने शनिवार को रोते बिलखते रहीमाबाद पुलिस चौकी पहुंची वहाँ उसने कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत की।

आरती ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है। जिससे नाराज गांव की कुसमा, राखी, संगीता, पिंकी, अंजली, मीरा, माया, मुन्नी देवी, तारा, अनुपमा, शिया दुलारी सहित दर्जनों महिलाओं ने महेश्वर बक्सर उर्फ मंझिले पर कार्यवाही की मांग करते हुए रविवार को गांव में ही जोरदार प्रदर्शन करते हुए नाराजगी व्यक्त की। महिलाओं का कहना है कि अगर इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो गांव की सारी महिलाएं एकजुट होकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी।