विधायक डा०संगीता बलवंत द्वारा लिखी पुस्तक का सीएम योगी ने किया विमोचन, दी बधाई

गाजीपुर/लखनऊ। आज एक बार फिर सदर विधायक डा० संगीता बलवंत द्वारा लिखी गई उनकी तीसरी बाल कथा संग्रह “मेरा प्यारा हिंदुस्तान” का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ।

मालूम हो कि इससे पहले भी डा०संगीता बलवंत की एक पुस्तक का विमोचन सीएम योगी के हाथों हो चुका है। आज पुस्तक के विमोचन के मौके पर सीएम योगी ने डा० संगीता बलवंत की सराहना करते हुए बधाई दी। डा०संगीता बलवंत ने सीएम योगी का आभार जताते हुए कहा कि मेरी तीसरी पुस्तक बाल कथा संग्रह मेरा प्यारा हिंदुस्तान के माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होंगे, जिससे वह आगे चलकर देश की सेवा करेंगे। बाल कथा संग्रह से निश्चित ही बच्चों को अपने राष्ट्रभक्त पूर्वजों के बारे में प्रेरणादायक कथा पढ़ने का अवसर मिलेगा। मालूम हो कि डा० संगीता बलवंत इससे पहले दो किताबें लिख चुकी हैं