भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। एक सप्ताह पूर्व किसान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजे गए आढ़ती की पत्नी दर्जनों महिलाओं व पुरूषों के साथ कोतवाल से मिली और अपने पति को निर्दोश बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर के मौहल्ला जाटान निवासी किरतन सैनी दर्जनों महिलाओं व पुरूषों के साथ पीडब्लूडी डाक बंगले पर पहुंची और वहां पर मौजूद शहर कोतवाल राजेश सिंह सोलंकी से मिली तथा कोतवाल को बताया कि उसके पति निर्दोश है। उसके पति ने मेरी बहन का विवाह मृतक अशोक के बेटे हिमांशु से कराया था। शादी के बाद हिमांशु अपनी पत्नी को परेशान करता था। जिसके चलते हिमांशु की पत्नी ने अपने पति व ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था।
जिसकी पैरवी सुनील कर रहा था। इसी से नाराज होकर हिमांशु ने सुनील व उसकी पत्नी को केस में फंसाने की धमकी दी थी। जिस दिन अशोक की हत्या हुई उस दिन रात में सुनील अपने घर में सो रहा था। पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और बाद में उसका चालान कर दिया। कोतवाल से मिलने आए लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। कोतवाल से मिलने वालों में रीनू, पवन, सुनीता, मुन्नी, गुड्डी, सुधा, देवेंद्र, चरन व कलवा आदि शामिल रहे।