तेंदुए ने हमला कर किसान को किया जख्मी, जंगली जानवरों के हमले से सहमे हैं क्षेत्र के ग्रामीण

खेत की रखवाली करते समय हुई घटना किसान ने भागकर बचाई जान।

बहराइच l बिछिया कतर्नियाघाट में वन्यजीवों का हमला बढ़ता जा रहा है. एक ओर जंगली हाथियों का कहर ग्रामीणों पर भारी पड़ रहा है l तो दूसरी ओर तेंदुए का आतंक भी शुरू हो चुका है l तेंदुए ने एक अधेड़ उम्र के किसान पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया है l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा विशुनताड़ा गांव निवासी रामलाल 55 पुत्र जोखन शुक्रवार की शाम को अपने गेंहू की फसल की रखवाली करने खेत जा रहा था तभी खेत में छिपे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया l इस दौरान अधेड़ ने तेंदुए से संघर्ष कर किसी तरह भाग कर जान बचाई l जख्मी किसान द्वारा लगाई गई मदद की गुहार पर गांव के लोग एकत्रित हो गए सभी ने हाका लगाकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा l

इसी बीच स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली भर्ती कराया l तेंदुए के हमले में किसान का दाहिना पैर जख्मी हुआ है l घटना की सूचना पर पहुचे वन रक्षक अब्दुल सलाम ने किसान का प्राथमिक उपचार करवाया l वहीं पीड़ित के मुताबिक तेंदुए ने दो दिन पूर्व उसी के खेत में एक बकरी का शिकार भी किया था l लगातार हुए तेंदुए की दो घटनाओं से गांव के लोग सहमें हुए हैं।