
तबाह की किसानों की गेहूं की फसल ग्रामीणों में दहशत।
बिछिया/बहराइच l ज़िले के बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत भवानीपर गाव में जंगली हाथियों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है l अब तो आलम यह है कि भवानीपर गाव मर शाम चार बजे ही हाथियों का झुंड खेतो में दस्तक दे देता है l और गेँहू की फसलों को चट कर रहा है l इसकी बानगी तब देखने को मिली जब बीती शाम चार बजे जंगली हाथियों का झुंड ननकऊ खेतो में आ पहुंचा l और एक एक कर आराम पूर्वक लगभग 2 घंटे तक फसलों को चरता रहा दिन दहाड़े हाथियो के झुंड पहुंचने से लोगो मे अफरातफरी का माहौल रहा लोग हाथियों के झुंड को दिंन में देख खौफ में आ गए l
लोगो ने काफी शोर शराबा किया लेकिन हाथियों का झुंड टस से मस नही तभी कुछ ग्रामीणों ने किसानों की फसलों के चरते हुए जंगली हाथियों के झुंड का फोटो व वीडियो वनाना शुरू किया वीडियो देख कर लग रहा है l हाथियों का झुंड बड़ी फुरसत के साथ फसल चर रहे है l हुआ अंधेरा होने के बाद किसान जगदीश के खेत मे हाथियों का झुंड घुस गया और उनकी लगभग 2 बीघा गेँहू चट कर गया पूरी रात गाव में हाथियों का झुंड डटा रहा भोर होते ही जंगल मे चला गया।
नही मिला मुआवजा
बीते कुछ माह पूर्व भवानीपर गाँव निवासी पुर्नवासी पुत्र काशीराम को जंगली हाथियों ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था l जिसका मुआवजा आजतक वन विभाग की तरफ से नही मिला है पूर्णमासी ने वन विभाग से मुआवजा की गुहार लगाई है।