पीड़िता के स्वजनों व ग्रामीणों ने सिकरीगंज थाने पर किया प्रदर्शन


-पुलिस ने पीड़ितों की मां से चश्मदीद गवाह समेत चार लोगों की मांगी गवाही

गोरखपुर। सिकरीगंज इलाके में एक्स्ट्रा क्लास के बहाने स्कूल बुलाकर छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने जन दबाव में आरोपी प्रधानाचार्य को तो शुक्रवार को जेल भेज दी। लेकिन अब पीड़िता की मां से घटना के चश्मदीद गवाह समेत चार गवाह प्रस्तुत करने को कहकर परेशान कर रही। जिससे परेशान होकर पीड़िता के परिजनों समेत गांव के लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा के साथ किये छेड़खानी के मामले में विवेचना अधिकारी के द्वारा गवाहों की मांग की गई। जिससे नाराज पीड़िता के स्वजनों व ग्रामीणों ने शनिवार को सिकरीगंज थाने पर प्रदर्शन किया। सिकरीगंज पुलिस को प्रदर्शन खत्म करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिकरीगंज थानाध्यक्ष ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। तब जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।

बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हनुमान प्रसाद पोद्दार इंटर कालेज बारीपुर के प्रधानाचार्य के ऊपर 12वीं की छात्रा ने पुलिस को छेड़खानी की तहरीर दिया था। इस घटना के बाद से ही लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को पीड़िता के स्वजनों, गुड्डी, चन्द्रावती, सावित्री, भावती, मुराती, पूनम, मालती, गीता, मालती मौर्या, मीरा, मीना, रजावती, लक्ष्मीना, दिनेश कुमार मौर्या, सुनील कुमार, सतीश कुमार, अरुण कुमार, सहित दर्जनों लोग थाने पर पहुंच कर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि इस घटना के विवेचना अधिकारी ने घटना के समय पर मौके पर उपस्थित गवाह मांग रहे हैं।ग्रामीणों स्वजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित की गिरफ्तारी स्थानीय थाने पर नही हुई। पुलिस आरोपित के पक्ष में दिख रही है।

इस बाबत सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की गई। उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पीड़िता के स्वजनों व ग्रामीणों द्वारा विवेचना अधिकारी के ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं।