
उन्नाव(भास्कर)। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में निकलने वाली शिव बारात की तैयारियों को लेकर रविवार को हिन्दू जागरण मंच द्वारा बैठक आहुत की। जिसमे यात्रा को विगत वर्षों से भी विशाल बनाने को लेकर चर्चा हुई।
हिंदुओं के महापर्व महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भोले बाबा की बारात की तैयारियों को लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी आदरणीय विमल द्विवेदी जी ने आज अपने आवास पर मंच के प्रमुख पदाधिकारियों व नगर के सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक की जिसमें श्री द्विवेदी द्वारा सभी से आवाहन किया गया की भोले बाबा की बारात में अधिक से अधिक ग्रामीण व नगर क्षेत्र से झांकियां व भोले के बाराती सम्मिलित होऔर अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर विशाल शिव शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए आग्रह करें जिससे भोले बाबा की बारात हजारों भगवा के ध्वजों व झांकियों के साथ सम्मिलित होगी जो प्रातः 10 बजे वृंदावन गार्डन आवास विकास से नगर भ्रमण करते हुए मुख्य यात्रा में सम्मिलित होगी ।
बैठक में मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, जिला महामंत्री विष्णु गुप्ता, वीरांगना वाहिनी प्रमुख उमा शुक्ला जी ,साधना दीक्षित जी, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष आर्यन चौरसिया ,उपाध्याय शिव सेवक त्रिपाठी ,नगर उपाध्यक्ष मयंक मिश्रा ,नगर मंत्री अखिल मिश्रा ,नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, सत्येंद्र शर्मा ,अंकुर मिश्रा आदि शिव भक्त मौजूद रहे