
मैनपुरी/घिरोर – जल संरक्षण के लिए समाजसेवी इंजी. धर्मवीर राही ने नाहिली विद्यालयों पर किये जागरूकता कार्यक्रम। नाहिली में इजी. धर्मवीर राही ने संवेदना फाउंडेशन की ओर से प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय व कम्पोजिट विद्यायल नाहिली के बच्चो को जल संरक्षण पर बच्चों को संबोधित किया व उनमें जागरूकता की अलख जगाई। उन्होंने बच्चों को अवगत कराया कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है अतः हमें जल बचाना है पानी आवश्यक नहीं बहने देना है।
समर के स्थान पर यथासम्भव नल का प्रयोग करना है। सम्बोधन के बाद सभी उपस्थित बच्चों व स्टाफ के साथ शपथ कराई गई। संवेदना फाउंडेशन द्वारा जल संरक्षण की यह मुहिम व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है। जिसके तहत विद्यालयों व गांव में जा जा कर बच्चो व लोगों को जागरूक किया जा रहा है।