
- लायंस क्लब प्रतापगढ़ के संयोजन में हुआ कार्यक्रम
प्रतापगढ़। लायंस क्लब प्रतापगढ़ के संयोजन में प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ सिटी में अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय तथा मुख्य आरक्षी अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम दुबे द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आकस्मिक परिस्थितियों में आग लग जाने पर उसे बुझाने की प्रक्रिया मार्गदर्शन के माध्यम से सिखाया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वयं प्रोत्साहित होकर आग बुझाने का कार्य सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आग की दुर्घटनाओं से बचने की प्रक्रिया छात्र-छात्राओें को सिखाकर युवा सशक्तीकरण का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त अग्नि शमन विभाग के अधिकारियोें द्वारा कुएं की गैस की जानकारी और उसे निकालने की प्रक्रिया तथा खेत-खलिहान में लगी आग को रोकने की प्रक्रिया को भी छात्र-छात्राओं को समझाया।
इस दल ने भूकंप की स्थिति में भगदड़ को रोकने एवं नियंत्रित करने की प्रक्रिया भी छात्र-छात्राओं को सिखाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 बृजभानु सिंह तथा मुख्य अतिथि के रुप में लायंस क्लब के जोन चेयरमैन पर्सन पुष्पांजलि शुक्ला रहीं। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष डाली केसरवानी, आनंद केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, फायर मैन विजय कुमार यादव, सत्य प्रकाश यादव, रश्मि सिंह, दिनेश कुमार, सीपी पाण्डेय, डा0 शिव प्रताप सिंह, डा0 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।