
पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने रविवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में बताया कि केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो कोलकाता के टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पार्टी ने केरल के पलक्कड़ से चुनावी मैदान में उतारा है। दक्षिण की सुपरस्टार एक्टर खुशबू सुंदर को पार्टी ने तमिलनाडु की थाउसंड लाइट्स सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को शनिवार को हुई दूसरी बैठक में इन पांच राज्यों के प्रत्याशियों को लेकर मीटिंग हुई थी। इसके तहत पार्टी ने पुडुचेरी को छोड़कर अन्य राज्यों के प्रत्थ्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी ने बंगाल के तीसरे चरण की 31 में से 27 और चौथे चरण की 44 में से 36 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। बंगाल में भाजपा ने बाबुल सुप्रियो समेत चार सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने TMC से आए विधायकों और बांग्ला फिल्म इंडस्ट्रीज के सेलिब्रिटी को भी टिकट दिया है।
भाजपा के चार सांसदों को भी मिला टिकट
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे फेज में अपने चार सांसदों को भी मैदान में उतारा है। इनमें आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे। बंगाल का फिल्म इंडस्ट्री इसी विधानसभा में आता है। अभिनेत्री और हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से, राज्यसभा सांसद स्वप्नदास गुप्ता को तारकेश्वर और कूच बिहार से सांसद निशिथ प्रमाणिक को डिंहाटा से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रमाणिक डिंहाटा के ही रहने वाले हैं।
इसके साथ ही भाजपा ने अर्थशास्त्री और पूर्व चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार से प्रत्याशी बनाया है।
टॉलीवुड सेलेब्रिटी भी लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने हाल ही में पार्टी में आए बंगाली फिल्म इंडस्ट्री यानी टॉलीवुड के सेलेब्रिटी को भी टिकट दिया है। पार्टी ने एक्टर यशदास गुप्ता को हुगली के चंडीतला सीट से मैदान में उतारा है। पायल सरकार को कोलकाता के बेहाला ईस्ट से टिकट दिया गया है। तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा जिले के श्यामपुर से टिकट मिला है। वहीं, एक्टर अंजना बसु को दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर साउथ से मैदान में उतारा गया है।
TMC से आए तीन विधायकों को भी टिकट
भाजपा ने TMC से टिकट न मिलने पर पार्टी में आए तीन विधायकों को भी उनके पहले वाली सीट से मैदान में उतारा है। इनमें सिंगुर सीट से 89 साल के रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, राजीब बनर्जी को डोमजुर और प्रबीर घोषाल को उत्तरपारा से BJP ने टिकट दिया है। ये सभी सीटें तीसरे और चौथे चरण में शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में तीसरे फेज के लिए 27 कैंडिडेट्स की सूची


बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए 36 कैंडिडेट्स की लिस्ट


तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि तमिलनाडु में भाजपा एनडीए के साथी अन्नाद्रमुक के साथ चुनाव लड़ रही है। हम राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता एच राजा, कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे।
केरल: भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, 25 पर सहयोगी दल
केरल में भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें 4 पार्टियों के लिए छोड़ी गई है। मेट्रोमैन ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, केरल चुनाव में पूर्व राज्य भाजपा प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे। के सुंदरन को मंजेश्वरम और कोन्नी से, पीके कृष्णदास को कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन को धारमाडोम से टिकट दिया गया है। सीके सीएम विजयम के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। सुरेश गोपी को थ्रिसुर से, के अलफोन्स को काजीरपल्ली, अब्दुल सलाम को तिरुर से से टिकट दिया गया है। पूर्व DGP जैकेब इरींजलाकुढ़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सिर मुड़वाया, टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफा
केरल कांग्रेस में टिकटों की घोषणा के बाद पार्टी में बवाल शुरू हो गया है। राज्य की महिला विंग की अध्यक्ष लथिका सुभाष का भी टिकट काट दिया गया है। लथिका ने टिकट नहीं मिलने पर रविवार को कांग्रेस मुख्यालय के सामने बैठकर अपना सिर मुड़वाया और पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे किसी दूसरे दल में शामिल नहीं हो रही हैं।
असम : तीसरे चरण के लिए 17 उम्मीदवारों का ऐलान
असम में भाजपा 92 सीट पर चुनाव लड़ रही है। बची हुई सीटों पर सहयोगी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी। इसी के मद्देनजर भाजपा ने तीसरे चरण के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। चंद्र मोहन पटोवरी धर्मापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। असम में तीसरे चरण की 40 सीटों के लिए छह अप्रैल को वोटिंग होगी।
पुडुचेरी में पूर्व मंत्री कनन भाजपा में शामिल
पुडुचेरी से पूर्व मंत्री पी कनन अपने बेटे के साथ रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही उनके समर्थकों का पूरा ग्रुप भी भाजपा के पाले में आ गया है।शनिवार को हुई थी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को शाम 7 बजे से देर रात साढ़े 11 बजे तक असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बैठक चली। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।
24 मार्च को पीएम की रैली में आएंगे शुभेंदु के पिता
बंगाल से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने शनिवार को शुभेंदु अधिकारी के पिता और TMC सांसद शिशिर अधिकारी से उनके घर जाकर मुलाकात की। दोनों के बीच लंच के साथ करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को बंगाल के कांथी में रैली करने वाले हैं। शिशिर अधिकारी कांथी से ही सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसी दिन शिशिर अधिकारी भाजपा में आधिकारिक रूप से शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने TMC छोड़ने की घोषणा नहीं की है।