शपथ ग्रहण समारोह मे दिव्यांगों को मिली ट्राईसाइकिल, तो गरीबो को मिला छत का सहारा

जरवल ( बहराइच ) मंगलवार को जरवल ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह उर्फ बबलू भैया का शपथ  ग्रहण समारोह ब्लॉक मुख्यालय पर संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथ विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व गोंडा के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मन्त्री पुत्र गौरव वर्मा व विधायक पयागपुर के पुत्र निशंक त्रिपाठी रहे।
 समारोह  मे उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख जरवल मनीष प्रताप सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि कल तक यहाँ क्या होता रहा उस पर हमे कुछ नही कहना पर अब सरकार की कोई भी योजना मे यदि पात्रो को लाभ नही मिला तो कुछ कहने की जरूरत नही मेरी कार्यशैली से सभी वाकिफ भी है।पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी ने लोगो को बधाई दी कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओ से गरीबो सीधा फायदा पहुच रहा है। उक्त कार्यक्रम मे तकरीबन एक दर्जन लोगों को प्रधान मंत्री आवास एवं दिव्यांगों को ट्राई साईकिल भी बाटी गई जिसे पाकर लोग फूले नही समाय।अन्त मे नवनिर्वाचित मनीष सिंह ने आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए धन्यवाद भी दिया। प्रमुख इस दौरान सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह, हरिराम सिंह भट्ठा वाले, जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह,नरेन्द्र चौधरी,राम राज वर्मा,नवनीत कौशल पिंटू,राज सिंह,वृजेश सिंह,गुलशन राव,रसद,विक्रम सिंह ,मैन बहादुर सिंह ,राजित राम निषाद, अजय वर्मा प्रधान प्रतिनिधि बम्भौरा, रामसमुझ यादव ,सोनू चौधरी,श्रवण कुमार सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बर्मा, राम नरेश सिंह ,शिवम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment