इतने करोड़ रुपये में बिका दुनिया का सबसे पहला ट्वीट, जानें इसके बारे में सब कुछ

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर CEO जैक डॉर्सी की ओर से किया गया सबसे पहला ट्वीट ऑनलाइन नीलामी के बाद 2.4 मिलियन डॉलर (करीब 17.3 करोड़ रुपये) में बिका है। ट्विटर फाउंडर ने खुद इस बात की जानकारी दी कि पहले ट्वीट की नीलामी से हुई सारी कमाई को बिटकॉइन की शक्ल में चैरिटी के लिए दिया जाएगा। ट्वीट के लिए सबसे महंगी बोली सीना इस्तावी ने लगाई, जो मलेशियन क्रिप्टो एक्सचेंज क्रिप्टोलैंड और ब्लॉकचेन फर्म ब्रिज ऑरेकल के CEO हैं। कोरोना वायरस से राहत के लिए चैरिटी

जैक डॉर्सी ने अपने ट्वीट ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’ (Just setting up my twttr) को बिक्री के लिए लिस्ट किया था और इसके लिए सबसे बड़ी बोली 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 17.36 करोड़ रुपये) की लगाई गई। डॉर्सी ने ट्वीट कर कहा कि इस रकम को बिटकॉइन में बदल कर गिवडायरेक्टली को दिया जाएगा, जो अफ्रीका में कोविड-19 रिलीफ के लिए काम कर रही है।

15 साल पुराने ट्वीट को दिसंबर में सेल के लिए लिस्ट किया गया था।NFT की शक्ल में खरीदा गया ट्वीट

जैक डॉर्सी के ट्वीट को नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) की शक्ल में खरीदा गया है।ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट्स को NFT नाम दिया जाता है और इनका मालिकाना हक पब्लिक लेजर के तौर पर तय किया जाता है। फोटो से लेकर वीडियो और ट्विटर पोस्ट जैसे किसी भी वर्चुअल कंटेंट को NFT में बदला जा सकता है। डिजिटल फाइल्स और सिग्नेचर के तौर पर NFT पुष्टि करती हैं कि किसी फोटो, वीडियो या ऑनलाइन मीडिया का मालिक कौन है।सेल

क्या है ट्वीट खरीदे जाने का मतलब?

जैक डॉर्सी की ओर से किया गया ट्वीट, दुनिया का पहला ट्वीट होने के चलते खास है। ट्वीट खरीदने वाले के पास इसका मालिकाना हक है और इस ट्वीट से जुड़े सभी अधिकार अब उसके पास होंगे।नीलामी का आयोजन करने वाली वेबसाइट की मानें तो ऐसे ट्वीट्स खरीदना किसी सिलेब के सिग्नेचर वाले कार्ड्स खरीदने जैसा है। NFTs के तौर पर कलेक्टर्स अब वर्चुअल असेट्स और डिजिटल आर्ट्स भी खरीद सकते हैं।विनर

किसने खरीदा सबसे पहला ट्वीट?

जैक डॉर्सी का ट्वीट खरीदने वाले स्टावी बीते दिनों बिटकॉइन.कॉम CEO मेट टॉके से जुड़े लॉसूट को लेकर सुर्खियों में रहे। स्टावी ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी शुरू की है और ब्लॉकचेन से जुड़े बिजनेस में हैं।टोके ने स्टावी के खिलाफ 525,000 डॉलर मूल्य के ब्रिज टोकेन्स (BRG) ना चुकाने के चलते लॉसूट फाइल किया था। यह रकम स्तावी को BRG इनीशियल एक्सचेंज ऑफरिंग के लिए 80 लाख डॉलर का निवेश लेने पर मुआवजे के तौर पर चुकानी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें