
- युवती को ब्लैकमेल की धमकी दे रहे युवक को पुलिस ने दवोचा
- फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में एएसपी व सीओ सिटी अभय नरायन राय के नेतृत्व में मैनपुरी में पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो वीडियो को एडिट करके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पैसा वसूली करने बाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेना में अधिकारी के पद पर तैनात व्यक्ति की बेटी की फोटो एडिट करके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने और विदेश के नंबरों से फोन कर रुपये मांगने वाले शातिर युवक को साइबर सेल और कोतवाली सदर और एलाऊ ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 जनवरी को सेना के एक अधिकारी से शिकायत मिली थी। जिसमें उन्होने बताया था कि कोई व्यक्ति उनकी बेटी के एडिट की गई अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। वह उनसे रुपये की मांग कर रहा है। नंबर ब्लॉक करने पर विदेश के नंबरों से कॉल कर परेशान करता है। इस पर थाना एलाऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह और टीम के जोगेंद्र चैधरी, मनोज कुमार को जांच में लगाया गया था। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की पुत्री ने लाइकी ऐप पर अपने फोटो और वीडियो डाल रखे थे। आरोपी ने वह सभी डाउनलोड कर लिए और एडिट कर दिए। अब वह मोबाइल एप व विदेश के नंबरों से फोन कर रुपये की मांग कर रहा था। साइबर टीम ने जब एप में इस्तेमाल नंबर आदि की गहनता से जांच की तो आरोपी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता से रुपए देने के वहाने युवक को बुलाने के लिए कहा जिसपर जब युवक रुपये लेने आया तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष सिंह निवासी गांव नावली थाना उम्बाह मुरैना मध्य प्रदेश बताया है। एसपी ने बताया आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, पांच सिम, एक मैमोरी कार्ड और आधार कार्ड मिला है। पकड़ा गया शातिर युवक संतोष सिंह इंटरनेट का जानकार है। पूछताछ में उसने बताया कि विभिन्न एप की मदद से वह विदेश के नंबर बनाकर फोन कॉल करता था। वर्तमान में वह बापू नगर अहमदाबाद गुजरात में रह रहा था। वहीं से वह उस अकाउंट का संचालन कर रहा था।
सोशल मीडिया के बारे में एसपी ने दिए सुझाव
पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के बारे में कुछ सुझाव देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान लोगो से दोस्ती करने से बचे, फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान लोगो के साथ बीडियो काॅल न करें। अपने प्रोफाइल की सेटिग्स में माई फ्रेड्स ओनली का चयन करें।
फेसबुक मैसेन्जर इत्यादि से जब भी कोई रुपए की मांग तो उसकी सघन जांच संबंधित व्यक्ति से मिलकर या उसके निजी मोवाइल नंवर पर काॅल करने के पश्चात ही पैसो का लेनदेन करें। अपने अकाउन्ट से संबंधित आईडी/पासवर्ड को मजवूत रखें एवं इसकी गोपनीयता वनाए रखें। अपने फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया अकाउन्ट से जीरो टू स्टेप सत्यापन को आॅन रखें। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने जनता से अपील की है कि सोशल मीड़िया प्लेटफार्म पर अनजान लोगों से दोस्ती एवं वीड़ियो काॅल न करें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतें। सावधान रहें, जागरूक बनें।