दन्नाहार पुलिस ने जहरीली कच्ची शराब बना रहे दो को मुठभेड़ करके दबोचा

  • अबैध राइफलों के साथ बैठकर बना रहे थे जहरीली शराब, अबैध राइफलें व कारतूस व बाइक वरामद
    मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत दन्नाहार इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने पुलिस बल के साथ बाइक खड़ी करके सड़क किनारे बैठकर कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर जहरीली बना रहे दो लोगो को पकड़ने का प्रयास किया तो दोनो ने पुलिस पर अबैध राइफलों से फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचते हुए दोनो को दवोच लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक दो अबैध राइफल और कारतूस वरामद किए है। दोनो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

दन्नाहार इंस्पेक्टर रात्रि को पुलिसवल के साथ गश्त पर थे तभी मुखविर की सूचना पर जवापुर मार्ग पर दविश दी तो बाइक खड़ी करके कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर जहरीली बना रहे लोगो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने दोनो को दवोच लिया। पूछताछ में दोनांे ने अपने नाम कमलेश उर्फ डंडीलाल, मुलायम पुत्र रामभरोसे निवासी केसोपुर थाना दन्नाहार बताए हंै। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो अबैध राइफलें और जिन्दा और इस्तेमाल कारतूस व एक बाइक व 10 लीटर जहरीली शराब बरामद की है।

  वहीं दूसरे मामले में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा पता चला कि गांव बिघरई में दो सगे भाई अपने घर में अवैध देशी शराब बेच रहे हैं और उनके पास काफी मात्रा में अवैध देशी शराब कर जखीरा मौजूद है। बताये गये स्थान पर पहंुचने पर पुलिस को वहां से 163 पेटी देशी शराब व 1200 रूपये बरामद हुये। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।