
नौनिहालों को मिले होली उपहार- आल इन वन पुस्तक, पिचकारी, रंग, गुलाल, होली कैप, चिप्स, बिस्किट व टॉफियां, सेफ्टी मास्क
कैसरगंज/बहराइच l सामाजिक संगठन SEWA CLUB सेवा एक मिशन के तत्वाधान में खंड शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज के प्राथमिक विघालय सहाबापुर में होली के पर्व के मौके पर नौनिहालों को होली के विशेष त्यौहार के लिए पिचकारी व रंग-गुलाल के साथ सभी भाषाओं की शिक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षण की आल इन वन पुस्तक, होली कैप, चिप्स, बिस्किट व टॉफियां, सेफ्टी मास्क वितरित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सेवा क्लब संस्थापक सदस्य समाजिक कार्यकर्ता शिक्षक वी.पी.सिह, संयोजन पूर्व प्रधान शत्रोहन प्रसाद मौर्या व संचालन शिक्षक व कलमकार नीलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए सभी नौनिहालों व अतिथियों को सेवा सुरक्षा टीम द्वारा हाथों को सैनेटाइज करा कर मास्क वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवा क्लब संरक्षक मंडल के सदस्य उत्तर प्रदेश के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार भागवत शुक्ला ने उपस्थित नौनिहालो व ग्रामीणों को हर्षोल्लास के त्यौहार होली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि खुशहाली व सौहार्द्र के इस त्यौहार मे इन बच्चों को होली उपहार पिचकारी, रंग गुलाल, होली कैंप, कार्टून मुखोटे, चिप्स, बिस्किट, टॉफियां आदि के साथ सेवा क्लब के द्वारा ये पाठ्य पुस्तकें दी जा रही है यह निश्चित ही इन नौनिहालो मे एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। साथ ही साथ पिचकारी व रंग-गुलाल के संग बच्चों होली परस्पर होली खेलकर आपस में खुशियाँ बांटकर हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनायेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सेवा सबकी करो, क्योंकि सेवा का सही मूल्य ईश्वर अवश्य ही देता है, सेवा एक मिशन के कार्यक्रम में हर बार कुछ नया अनुभव मिलता है।
कार्यक्रम में अतिथि अजमत अली ‘चुन्ना पहलवान जरवल’, सेवा क्लब क्रीड़ा प्रभारी उपमन्यु सिंह ‘श्रषभ’, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, पत्रकार सत्यपाल मौर्य, नजीब अहमद, बृजेश सिंह राठौर, रोहित सिंह, भूपेंद्र सिंह गुड्डू, टाटा ट्रस्ट के शिक्षक अफरोज खान, शिक्षिका एकता सिंह आदि गणमान्य सहित छात्र संदीप यादव, प्रखर मिश्रा, मो. शाबान, छात्रा रितु सिंह आदि ने भी नौनिहाल बच्चों को होली उपहार पिचकारी, रंग गुलाल, होली कैंप, कार्टून मुखोटे, चिप्स, बिस्किट, टॉफियां व पाठ्यपुस्तक ऑल इन वन आदि वितरित की व सम्बोधित कर शिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया । होली के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित नौनिहालो को होली उपहार पिचकारी, रंग गुलाल, होली कैंप, कार्टून मुखोटे, चिप्स, बिस्किट, टॉफियां व पाठ्यपुस्तक ऑल इन वन दिये गये जिन्हे पाकर नौनिहालो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर ग्रामीण, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहें । कार्यक्रम में 129 नौनिहालों को होली उपहार वितरण किया गया।