दलाल और अपराधियों के हौसले होंगे पस्त : मोतीपुर प्रभारी मधुपनाथ मिश्र

मिहींपुरवा/बहराइच l पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने हेतु आगामी त्योहारों तथा पंचायत चुनाव को देखते हुए भारी संख्या में थाना प्रभारियों के तबादले किए थे जिसमें थाना दरगाह के चर्चित प्रभारी मधुपनाथ मिश्र की पोस्टिंग थाना मोतीपुर में किया था।

थाने का पदभार संभालते ही क्षेत्र की दशा और दिशा जानने के लिए बृहस्पतिवार को थाना परिसर में क्षेत्र के समस्त पत्रकारों संघ एक बैठक कर सभी पत्रकारों से अपने विचार साझा किए तथा पत्रकारों से क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की एंव अपने संबोधन में थाना प्रभारी मिश्र ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पराधिक घटना के बारे में लिखने तथा हमें बताने मैं जरा भी संकोच ना करें एवं क्षेत्र में अवैध नशा व्यापार एवं अपराध छम नहीं है देश के साथ गद्दारी करने वालों एवं देश के उत्पाद को विदेश चोरी छुपे भेजने वालों या लाने वाले देशद्रोह का कार्य कर रहे हैं

देशद्रोह बर्दाश्त नहीं है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
मुझे कुर्सी से ज्यादा देश प्यारा है मुझे ट्रांसफर की चिंता नहीं रहती जहां भी रहता हूं देश के लिए काम करता हूं मुझे इसी बात का वेतन मिलता है कानून का राज चलेगा आप सभी लोग किसी भी प्रकार की घटना को लिखने और बताने पर संकोच ना करें और किसी भी प्रकार से आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर स्थित थाना मोतीपुर के क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य, कच्ची शराब की तस्करी को रोकने तथा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का उद्देश है।

आगामी त्योहारों एवं पंचायत चुनाव मैं किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा l थाना प्रभारी के हौसलों को देखते हुए मौजूद पत्रकारों ने भी क्षेत्र में घटित घटनाओं के बारे में तुरंत जानकारी देने तथा क्षेत्र से अपराध एवं अवैध नशा व्यापार को खत्म करने के प्रयास में सहयोग करने का आश्वासन दिया।पत्रकार वार्ता में तहसील और ब्लॉक स्तर के सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।