
नानपारा/बहराइच l आदर्श नगर नानपारा में गुरुवार को फागुन मेला का भव्य शुभारंभ हुआ श्री श्याम मंदिर धाम स्टेशन रोड से निकाला गया जो परंपरागत मार्ग पर होते हुए विश्वनाथ मंदिर तक और तत्पश्चात वापस पुनः श्री श्याम मंदिर आ गया दूसरी ओर रुपईडीहा बाजार वह अन्य स्थानों से निशान उसको लेकर के नंगे पांव पैदल यात्रा करते हुए प्रभु श्याम भक्त जयकारा लगाते हुए अबीर गुलाल करन बिखेरते हुए सैकड़ों श्रद्धालु निशान लेकर श्याम मंदिर धाम पहुंचे और श्री श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया
निशान उत्सव में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों बाबागंज, रुपईडीहा ,शिवपुर ,मटेरा मिहींपुरवा पुरवा आदि स्थानों से सैकड़ों भक्त निशान के साथ पैदल यात्रा करते हुए बाबा के दरबार में निशान अर्पित किया अबीर और गुलाल आसमान में रंग बिखेरते हुए नजर आए भारी संख्या में मौजूद श्याम भक्तों में मुख्य रूप से प्रेम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सर्वेश टेकरी वाल, रामकिशोर अग्रवाल, डॉ आनंद अग्रवाल ,सुरेश शाह, नारायण शाह ,आनंद पोद्दार ,पवन तुलसियान, आदेश अग्रवाल ,ओम छाबड़िया आदि मौजूद रहे l इसी क्रम में श्री श्याम भजन अमृत वर्षा में कुमार सानू नानपारा धाम आरसी मिश्रा गोरखपुर रूबी गर्ग दिल्ली के भजनों ने समा बांध दिया इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु एवं रानी सती दादी मंदिर के सभी पदाधिकारी पूर्णतया मनोयोग से लगे रहे और पूरे दिन भर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही l