
- पुलिस ने अवैध शराब, शराब बनाने वाला कैमिकल
- अवैध हथियार बनाने के उपकरण किये बरामद
- महिला सहित पांच पकड़े, 32 लाख की शराब बरामद
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन और सीओ सिटी अभय नरायन राय के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस और स्वाट टीम ने होली व पंचायत चुनाव से ठीक पहले बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब बनाने व तमंचा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने इस कामयाबी को हासिल करते हुए 32 लाख रुपए कीमत की शराब व तमंचा बनाने के औजार सहित अन्य सामान बरामद करके एक महिला सहित पांच लोगों को पकड़ा है। तथा तीन पुलिस को चकमा देकर भागने में हुए हंै। पकड़े गए लोगांे को व महिला को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली इंस्पेक्टर भानूप्रताप सिंह व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र राव, बलवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, स्वाट टीम प्रभारी आरएन सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखविर की सूचना अबैध शराब और तमंचा बनाने की सूचना पर गिहार कालोनी में भानू गिहार के मकान के पीछे दविश दी। जहां पर पुलिस को मौके पर शराब बनाने का 12 सौ लीटर केमीकल, एक स्विफ्ट डीजायर कार, 40 हजार खाली पौवा, उन्हे पैक करने का सामान, और तमंचा बनाने में प्रयोग सामान कटर, आरी, ब्लेड, सिलेन्डर सहित अन्य सामान मिला। जिसे वरामद करते हुए पुलिस ने मौके से एक महिला सहित पांच को पकड़ लिया। तीन चकमा देकर भागने में सफल हो गए।
पूछतांछ में पकड़े हुए लोगो ने अपने नाम अजीत कुमार पुत्र जगदीश यादव निवासी नगला घनी सिरसागंज फिरोजावाद, मुकेश कुमार यादव पुत्र सिलेटी सिंह निवासी नगला तुरली थाना जसराना फिरोजावाद, गोविन्द पुत्र राजेश निवासी गिहार कालोनी आगरा रोड कोतवाली सदर, सुभाष उर्फ नंगा पुत्र लालसहाय निवासी अगौथा कोतवाली सदर, सीमा पत्नी राजेश गिहार निवासी गिहार कालोनी थाना कोतवाली सदर व भागे हुए तीनो लोगो के नाम भानू पुत्र राजेश निवासी गिहार कालोनी, रामसेवक उर्फ मामा पुत्र गिरन्द सिंह निवासी नगला खुमानी मलावन जिला एटा, सुनील पुत्र राजवीर निवासी शाहजहांपुर थाना घिरोर बताए है। पुलिस ने पकड़े गए महिला सहित पांचो को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली टीम को गृह मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव ने 1,00,000रू का इनाम देने की घोषणा की है।