जनपद की गंगा जमुनी परंपरा को कायम रखकर, आपस में खुशियां बांटकर होली मनाएं – डीएम

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
  • होली का पर्व आपसी मतभेद भुलाकर दिल मिलाने का त्यौहार है – एसपी

मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कहा कि जनपदवासी होली, शबे-बारात के पर्व को खुशनुमा माहौल में मनाएं, ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे, सांप्रदायिक सौहार्द के साथ आपसी भाईचारे, अपनी गौरवमयी परंपरा को कायम रख एक दूसरे का सम्मान करते हुये त्यौहारों का आनंद लें, आपस में खुशियां बांटकर होली मनाएं। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन तो सिर्फ व्यवस्थाएं प्रदान करने का काम करता है, इस बार भी जिला प्रशासन होली पर मुकम्मल व्यवस्थाएं करेगा, जिला प्रशासन हर मूल-भूत सुविधा मुहैया करायेगा, होली के दिन जल, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी नगर निकायों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे, जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होगी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई के विशेष इंतजाम होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि होली मिलन, अन्य समारोह के नाम पर अश्लील कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने की सम्भावना बनी रहती हैं, इस प्रकार के आयोजनों पर कड़ी नजर रखते हुऐ उन पर प्रभावी रोक लगायी जाये, कोविड-19 प्रोटोकाॅल, संचारी रोंगों के संक्रमण से बचाव हेतु समय≤ पर आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये, होली, शबे-बारात के अवसर पर जिले के सभी संबेदनशील स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की कार्यवाही की जाये, जिसमें किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटने की कोई स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त कार्यों एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के साथ-साथ पर्याप्त सतर्कता, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि होली के त्यौहार की मूल भावना आपस के मत-भेद मिटाकर, विद्वेष को जलाकर खत्म करने की है, बुराइयों, द्वेष, ईष्या को मिटाकर जीवन में रंगों से भरें, यही इस पर्व का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आपस में झगड़ा-फसाद करने से किसी भी पक्ष का कोई फायदा नहीं होता इसलिए किसी भी बात पर आपस में झगड़ा न करें, यदि कहीं कोई समस्या है तो जिला प्रशासन के संज्ञान में लायें, जिला प्रशासन तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेगा। उन्होने कहा कि जब तक दो लोगों के बीच तेरा-मेरा की चर्चा रहेगी, तब तक आपस में तकरार बनी रहेगी, इसलिए तेरा-मेरा छोड़ त्यौहारों का आनंद लें, त्यौहार खुशियां बांटने के लिए हैं, आपस में दूरियां पैदा करने के लिए नहीं।

बैठक में नितिन चतुर्वेदी, शफी मंसूरी, अवधेश यादव, मुजम्मिल मिर्जा, आदि ने शांति समिति की बैठक में सुझाव दिए, अधिकांश लोगों ने होली के दिन विद्युत, पानी की निर्बाध आपूर्ति, साफ-सफाई कराये जाने को कहा। अध्यक्ष नगर पालिका मनोरमा देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि बेवर सरितकांत भाटिया ने होली, शबे-बारात के दिन बेहतर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ जलापूर्ति का आश्वासन दिया। उन्होने जनपद वासियों का आव्हान करते हुये कहा कि पानी बर्बाद न हो, इसके लिए गुलाल, फूलों की होली खेलें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ऐ.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, घिरोर, किशनी, ऋषिराज, सुधीर कुमार, रतन वर्मा, मानसिंह पुण्डीर, अनिल कटियार, राम सकल मौर्य, क्षेत्राधिकारी नगर, भोगांव, करहल, कुरावली, अभय राय, अमर बहादुर सिंह, अशोक कुमार, दद्दन प्रसाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी सहित जनपद के तमाम संभ्रांत व्यक्ति आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक